Highlights

इंदौर

एयरपोर्ट के विस्तार के कारण हमेशा के लिए बंद हो जाएगा बिजासन माता मंदिर पहुंच मार्ग

  • 27 Oct 2022

इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट के विस्तार का काम शुरू होने के कगार पर है। एयरपोर्ट के इस विस्तार में प्राचीन बिजासन माता मंदिर के मुख्य पहुंच मार्ग को भी एयरपोर्ट की भूमि में शामिल किया जाएगा। इस वजह से मंदिर तक पहुंचने वाला मार्ग एयरपोर्ट के पास से बंद हो जाएगा। भक्तों की समस्या को ध्यान में रखते हुए पूर्व क्षेत्रीय विधायक सुदर्शन गुप्ता ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन व सांसद शंकर लालवानी से चर्चा की।
पूर्व विधायक गुप्ता ने बताया की बिजासन माता शहर की आराध्य देवी हैं और यह मंदिर सन् 1760 से यहां बना हुआ है। सभी शुभ कार्यों की शुरुआत मां बिजासन की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लेकर ही की जाती हैं। ऐसे में मंदिर तक पहुंचने वाले मार्ग को बंद करना आनुचित है। हमें शहर के एयरपोर्ट का विकास तो करना है, साथ ही शहर की धार्मिक भावनाओं का सम्मान व सनातनी धरोहरों को भी बचाना होगा। गुप्ता ने सिंधिया व अन्य नेताओं से मांग की कि एयरपोर्ट विस्तारिकरण के लिए मिली भूमि के अंतिम छोर पर पहले बिजासन माता मंदिर जाने का एक मुख्य नया मार्ग बनाया जाए, उसके बाद इस रोड को बंद किया जाए।
उतरने वाला रास्ता भी चौड़ा करें
गुप्ता ने कहा कि इस नए रास्ते के बनने से श्रद्धालुओं व बुजुर्गों को मंदिर पहुंचने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होगी। इसके अलावा मंदिर का दूसरा रास्ता जिससे नीचे उतरा जाता हैं, उस मार्ग को भी चौड़ा किया जाना अतिआवश्यक है। इस पर सिंधिया ने आश्वासन दिया कि दीपावली पर्व के बाद इस मुद्दे का निराकरण निश्चित रूप से किया जाएगा ।