इंदौर। देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर सुविधाएं बढ़ रही हैं। इससे नई उड़ानों के बढऩे की संभावनाएं जागी है। 15 विमानों की नई पार्किंग में से पांच पार्किंग और रनवे के सामानांतर बनाए गए टैक्सी-वे को संचालित किए जाने की अनुमति मिल गई है।
देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बनी 15 विमानों की नई पार्किंग में से पांच पार्किंग और रनवे के सामानांतर बनाए गए टैक्सी-वे को संचालित किए जाने की अनुमति मिल गई है। इसके लिए पिछले करीब चार माह से इंतजार किया जा रहा था। शेष 10 विमानों की पार्किंग की मंजूरी भी प्रक्रिया में है और इन्हें भी इसी माह मंजूरी मिल जाएगी। इसके बाद इंदौर में एक साथ कुल 26 विमान पार्क हो सकेंगे, वहीं लैंडिंग के बाद विमान तुरंत टैक्सी-वे पर जा सकेंगे, जिससे रनवे खाली होने पर तुरंत दूसरी उड़ानों का संचालन भी किया जा सकेगा। बता दें कि इंदौर विमानतल पर बढ़ती यात्री और विमानों की संख्या को देखते हुए विशेष अनुमति के साथ 24 मार्च 2018 से पहली बार इंदौर एयरपोर्ट को 24 घंटे खुला रहने वाला सेंट्रल इंडिया का पहला एयरपोर्ट बनाया गया था। 24 घंटे खुला रहने के कारण यहां कई एयरलाइंस अपने विमानों को रात को पार्क करना चाहती थीं।
लेकिन एयरपोर्ट के पास 11 ही पार्किंग मौजूद थीं। इसे देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यहां 15 विमानों की नई पार्किंग और साथ ही रनवे पर बढ़ते विमानों के दबाव को देखते हुए रनवे को जल्दी खाली करने के लिए रनवे के समानांतर टैक्सी-वे के लिए 41 करोड़ में टेंडर जारी किया था। 2019 से काम शुरू हुआ। 2020 के अंत तक इसे पूरा होना था, लेकिन कोरोना के कारण लंबे समय तक काम बंद रहा। आखिर में यह काम मार्च 2022 में पूरा हुआ।
इंदौर
एयरपोर्ट पर बढ़ेंगी सुविधाएं, 15 पार्किंग और टैक्सी वे तैयार
- 05 Jul 2022