Highlights

इंदौर

एयरपोर्ट पर बनेगा सत्कार केंद्र

  • 03 Jan 2023

इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। देवी अहिल्या बाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बाहरी सौंदर्यीकरण सहित पार्किंग व अन्य काम इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा किया जा रहा है। सम्मेलन में आने वाले एनआरआई मेहमानों को एयरपोर्ट पर एयरो ब्रिज में ही रिसीव कर लिया जाएगा। वीआईपी एराइवल के पास सत्कार केंद्र बनेगा।
एनआरआई मेहमानों को एयरपोर्ट पर एयरो ब्रिज में ही रिसीव कर लिया जाएगा। इसके लिए 20 वॉलेंटियर्स की सेवाएं ली जाएगी। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार मेहमानों की उड़ान की जानकारी मिलने पर वॉलेंटियर्स एयरो ब्रिज में नाम पट्टिका लेकर खड़े रहेंगे। इसके बाद वे मेहमानों को लेकर सीधे नीचे आ जाएंगे। वहीं मेहमान सीधे बस या कार में बैठकर रवाना हो जाएंगे।
जिला प्रशासन का सत्कार केंद्र
वहीं प्रवासी भारतीयों के लिए एयरपोर्ट टर्मिनल पर जिला प्रशासन सत्कार केंद्र बनाएगा। अधिकारियों के अनुसार वीआईपी एराइवल के यहां सत्कार केंद्र बनेगा। वॉलेंटियर्स एयरो ब्रिज में मेहमानों को रिसीव कर जल्द ही सामान निकलवा कर उन्हें जिला प्रशासन के सत्कार केंद्र पर छोड़ेंगे। अफसरों के मुताबिक स्टाफ के अलावा व्यवस्थागत कारणों से वॉलेंटियर्स की सेवाएं ली जा रही है।
बाहरी हिस्से का काम लगभग पूरा
वहीं दूसरी तरफ इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा एयरपोर्ट के बाहरी हिस्से का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही शो वाले प्लांट लगा गए हैं। इलेक्ट्रिक पोल को ऐतिहासिक लुक दिया गया है। पार्किंग व्यवस्था के मद्देनजर अलग से एग्जिट गेट बनाया गया है।