इंदौर। एलएलएम सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा के लिए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने नए केंद्र बना दिए हैं। विद्यार्थियों को एक बार फिर नए सिरे से केंद्र आवंटित किए गए हैं। वहीं, सप्ताहभर बाद परीक्षा रखी गई है। परीक्षा का टाइम टेबल रिशेड्यूल कर दिया है। शुक्रवार को परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक, 14 दिसंबर से पेपर होंगे।
दरअसल, शासकीय विधि महाविद्यालय में धार्मिक कट्टरता, भड़काऊ शिक्षा और विवादित किताब से पढ़ाने को लेकर बवाल मचा हुआ है। विवाद के चलते कुछ शिक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया गया है। साथ ही अतिथि विद्वानों ने भी आना बंद कर दिया है। ऐसी स्थिति में कालेज को परीक्षा करवाने में थोड़ी मुश्किलें आ रही थीं। पर्याप्त संसाधन नहीं होने से कालेज ने बुधवार को पत्र लिखा और कालेज का केंद्र हटाए जाने पर जोर दिया। कालेज से चि_ी मिलने के बाद विश्वविद्यालय को आनन-फानन में एलएलएम सेकंड सेमेस्टर की परीक्षाएं आगे बढ़ाना पड़ी। कुलपति डा. रेणु जैन के निर्देश पर विश्वविद्यालय ने कालेजों से बैठक क्षमता के बारे में पूछा है।
नए सिरे से आवंटित किए केंद्र
गुरुवार को अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें आइपीएस और खालसा कालेज में परीक्षा करवाना तय किया गया। यहां करीब 200 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे सकेंगे। शासकीय विधि महाविद्यालय का केंद्र हटने के बाद विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को नए सिरे से केंद्र आवंटित किए हैं। परीक्षा नियंत्रक डा. एसएस ठाकुर का कहना है कि 14 दिसंबर से परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों की जानकारी भेज दी है।
इंदौर
एलएलएम के विद्यार्थियों को नए सिरे से आवंटित हुए परीक्षा केंद्र, 14 दिसंबर से होंगे पेपर
- 09 Dec 2022