इंदौर। पंचायत चुनाव को देखते हुए महू एसडीएम अक्षत जैन ने आदेश जारी किए है। आदेश के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इतना ही नहीं हरकत करने वालों को सीधे जेल भेज दिया जाएगा।
दरअसल महू तहसील में सरपंच, जनपद सदस्यों के चुनाव शुरू होने जा रहे है और आचार संहिता भी लागू हो गई है। एसडीएम अक्षत जैन ने कहा कि बैनर पोस्टर जैसे राजनीतिक दलों ने लगाए है। पूर्व में हमने बैनर पोस्टर हटा दिए थे, यदि इसके बावजूद भी कोई भी व्यक्ति आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
तुरंत कार्रवाई कर भेजेंगे जेल
इसके साथ ही पंचायतों में सरकारी संपत्ति पर किसी भी तरह के होर्डिंग फ्लैक्स नहीं लगाने दिए जाएंगे। अगर किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है, तो जिम्मेदार के खिलाफ तुरंत कार्रवाई कर जेल भी भेज दिया जाएगा। इसके साथ ही सभी थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को पंचायत क्षेत्रों में निगरानी रखने के निर्देश भी दिए है। आपको बता दें कि महू तहसील में 73 पंचायत आती है। 10 जून को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों के जनसंपर्क भी जोरो से चालू हो जाएंगे।
इंदौर
एसडीएम के सख्त आदेश ... आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर तुरंत कार्रवाई कर भेजेंगे जेल
- 09 Jun 2022