Highlights

इंदौर

ऑटो से आकर मोबाइल व लैपटॉप चुराने वाला पकड़ाया

  • 25 Nov 2022

इंदौर। ऑटो से आकर मोबाइल और लेपटॉप चोरी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उससे वारदात में प्रयुक्त ऑटो और चोरी के मोबाइल व लेपटाप जब्त किए हैं।
लसूउिय़ा ुपलिस ने बताया कि मोहित पांडे निवासी चिकित्सक नगर ने चोरी की शिकायत की थी। वह घटना वाले दिन जन्मदिन मनाने घर से बाहर गए थे। चोर घर से 20 हजार नकदी के साथ ही मोबाइल लेपटॉप चोरी कर ले गया था।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें एक ऑटो नजर आया। इस पर ऑटो रिक्शा चालक को तलाश कर पकड़ा गया, जिसने अपना नाम अमर पिता सुरेश चंदा निवासी चिकित्सक नगर बस्ती लसूडिया बताया। उसने पूछताछ में अपने साथी पंकज पिता जगत सिंह नरवरिया निवासी पटेल नगर विजय नगर के साथ चोरी करना बताया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर लैपटॉप व मोबाइल के साथ ही ऑटो भ्ीा जब्त किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर अन्य वारदातों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।