Highlights

इंदौर

ऑनलाइन ठगी - छात्रा को लगाई दो लाख की चपत

  • 28 Dec 2022

इंदौर। क्राइम ब्रांच पुलिस ने छात्रा की शिकायत अज्ञात बदमाशों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपियों ने डी-मार्ट के नाम से छात्रा को लिंक भेजी और विभिन्न तरीकों से रुपये जमा करवा लिए।
पुलिस के मुताबिक छात्रा के फोन पर एक लिंक आई थी। आरोपी  ने वाट्सएप पर चैटिंग की और कहा कि एप के माध्यम खरीददारी करने पर 40 से 60 प्रतिशत तक कमीशन मिलेगा। शुरुआत में छोटी खरीददारी करवाई और कमीशन भी दिया। इसके बाद छात्रा झांसे में आ गई। उसने चाचा के अकाउंट से करीब 2 लाख रुपये ठग के खाते में जमा करवा दिए। जिस नंबर से काल आया वह विदेशी है। संभवत: ठग ने इंटरनेट नंबर का उपयोग किया है। जिन खातों में रुपये जमा हुए वह यूपी और बिहार के हैं।