नई दिल्ली. ऑनलाइन शॉपिंग में सामान बदलने या फिर नकली सामान डिलिवरी की बहुत सी घटनाओं को सुना या फिर पढ़ा होगा. आज आपको एक नया मामला बताने जा रहे हैं. दरअसल, यह मामला 5 ग्राम के गोल्ड कॉइन के बारे में है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
दरअसल, मामला इंटरनेट पर वायरल हो चुका है. एक शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके दावा किया है कि उसने स्विगी इंस्टामार्ट की मदद से एक 5 ग्राम का गोल्ड कॉइन ऑर्डर किया और जब उनके घर पर डिलिवरी हुई और बॉक्स को ओपन किया तो वहां 1 रुपये का सिक्का मिला है. इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके दी है. पोस्ट में बताया है कि उनका ऑर्डर कैंसिल हो चुका है और उनके रुपये भी उनको वापस कर चुके हैं. पोस्ट में बताया कि उन्होंने सोने के सिक्के की डिलिवरी का उन्होंने पूरा वीडियो बनाया है, जिसको पोस्ट भी किया है. सावधानी के लिए आप भी अपने डिलिवरी पार्सल को डिलिवरी पार्टनर के सामने ही ओपन करें और उसका वीडियो बनाएं.
साभार आज तक



