इंदौर। परिवहन विभाग द्वारा गुरुवार को वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी की गई। देर रात तक चली नीलामी में कुल 51 नंबर नीलाम हुए। इस बार की नीलामी में कोई भी नई सीरिज न होने के कारण आवेदकों का उत्साह कम रहा और ज्यादातर नंबर अपनी न्यूनतम कीमत पर ही नीलाम हो गए। परिवहन विभाग द्वारा हर माह में दो बार वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी की जाती है। पहली नीलामी 1 तारीख से शुरू होकर 7 तारीख तक चलती है, वहीं दूसरी नीलामी 15 तारीख से 21 तारीख तक। इस माह की आखिरी नीलामी का गुरुवार को आखिरी दिन था।
इस बार की नीलामी में नंबरों की कोई नई सीरिज शामिल न होने के कारण नीलामी में ज्यादा उत्साह नजर नहीं आया। आरटीओ जितेंद्रसिंह रघुवंशी ने बताया कि नीलामी में कुल 51 वीआईपी नंबर बिके हैं। इनमें से सिर्फ एक नंबर 0444 पर दो आवेदकों ने बोली लगाई थी। इसके बाद 25 हजार का यह नंबर 26 हजार में नीलाम हुआ। शेष सभी नंबर अपने बेस प्राइस पर बिके हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में कार के नंबरों की नई सीरिज एमपी09-डब्ल्यूएन शुरू की गई है। इसके वीआईपी नंबरों को 1 अगस्त से शुरू होने वाली अगली नीलामी में शामिल किया जाएगा। इसके कारण अगली नीलामी में अच्छा उत्साह देखने को मिलेगा। इंदौर में कार की सीरिज का 0001 नंबर 13 लाख में नीलाम हो चुका है।
इंदौर
ऑनलाइन नीलामी में 51 वीआईपी नंबर हुए नीलाम
- 23 Jul 2022