शंकराचार्य प्रतिमा और सोलर फ्लोटिंग प्लांट की करेंगे समीक्षा
खंडवा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 4 मई को दो दिन के लिए ओंकारेश्वर प्रवास पर आ रहे हैं। वे परिवार सहित आएंगे। पर्यटन केंद्र सैलानी में रात्रि विश्राम करेंगे। सीएम चौहान अगले दिन 5 मई को ओंकार पर्वत पर प्रस्तावित आदि गुरु शंकराचार्य जी की प्रतिमा स्थापना और ओंकारेश्वर बांध के बैकवॉटर में स्थापित किए जा रहे सोलर फ्लोटिंग प्लांट की प्रगति की समीक्षा करेंगे। हलांकि सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम में कुछ बदलाव होने की संभावना भी है।
इधर, सीएम चौहान के प्रस्तावित ओंकारेश्वर दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने सीएम के दो दिन तक पर्यटन केंद्र सैलानी के कॉटेज और एनएचडीसी रेस्ट हाउस सहित कांफ्रेंस हॉल को आरक्षित कराया है। सोमवार को कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने ओंकारेश्वर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गौरतलब है उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण बाद अब खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यहां 108 फीट की मूर्ति की स्थापना को लेकर काम चल रहा है।
चुनाव से पहले होगा शंकराचार्य प्रतिमा का अनावरण-
ओंकार पर्वत पर लगभग 28 हेक्टेयर जमीन में बन रहे ह्यएकात्मता का वैश्विक केंद्रह्ण का लोकार्पण अगस्त या सितंबर तक करने की योजना है। ताकि विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखा जा सके।
खंडवा
ओंकारेश्वर दौरे पर आएंगे सीएम
- 03 May 2023