Highlights

इंदौर

कुएं में गिरने से चौकीदार की मौत

  • 09 Mar 2023

इंदौर। बिजलपुर में एक चौकीदार की कुएं में गिरने से मौत हो गई। बताया जाता है कि वह शाम को कुएं में झांक रहा था। इस दौरान गिर गया। मालिक के मुताबिक कुएं में पानी काफी नीचे था। सिर में गंभीर चोट लगने से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन जान नही बच सकी।
राजेन्द्र नगर पुलिस के मुताबिक बिजलपुर में चौकीदारी करने वाले जगदीश (26) पिता बद्रीलाल भिलाला की मौत हो गई। बताया जाता है कि वह विजय मंडलोई के खेत पर चौकीदारी करने के साथ देखभाल भी करता है। मंगलवार शाम वह कुएं में पानी देखने पहुंचा था। इस दौरान नीचे झांकने पर बैलेंस बिगड़ा और वह गिर गया। इस दौरान पत्नी पूजा ने उसे देखा तो मालिक को जानकारी दी। उसे रस्सी की मदद से बाहर निकालकर एमवाय पहुंचे। जहां कुछ देर बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक जगदीश के परिवार में एक चार साल का बेटा है वही दूसरा बेटा तीन माह का है। जगदीश मूल रूप से बड़वानी का रहने वाला है। अपने परिवार के साथ काम के सिलसिले में इंदौर आया था। जिसके बाद विजय ने खेत की देखभाल के लिए नौकरी पर रख लिया था। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।