Highlights

इंदौर

कांग्रेस का आरोप इंदौर का नही  भाजपा का है गौरव दिवस मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश एवं डी आई जी को दिया ज्ञापन

  • 01 Jun 2022

इंदौर। इंदौर गौरव उत्सव में इंदौर की प्रतिभाओं की उपेक्षा किए जाने के खिलाफ इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के नेतृत्व में मंगलवार को  बाणगंगा थाने पर आक्रमक आंदोलन प्रदर्शन,नारेबाजी की गई।  इसके तहत थाने पर जिलाधीश मनीष सिंह एवं एडिशनल पुलिस कमिश्नर मनीष कपूरिया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के नेतृत्व में विधायक जीतू पटवारी, विधायक संजय शुक्ला, विधायक विशाल पटेल,पंडित कृपाशंकर शुक्ला,अश्विन जोशी,राजेश चौकसे,सुरजीत चड्डा,चिंटू चौकसे,दीपू यादव, गिरधर नागर,के साथ कांग्रेस संगठन से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थाना बाणगंगा पर आक्रामक प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।  नेताद्वय का आरोप था कि इंदौर गौरव उत्सव में दूसरे प्रदेश की प्रतिभा को कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए बुलाते हुए इंदौर में जन्मी और इंदौर में काम करने वाली प्रतिभाओं को राज्य सरकार व जिला प्रशासन के द्वारा नजरअंदाज किया गया है । जिससे इंदौर की प्रतिभाशाली कलाकारो में गहरा रोष है। प्रशासन द्वारा आयोजित गौरव दिवस उनके लिये अपमान दिवस साबित हो रहा है। क्योंकि एक तरफ जहां बाहरी कलाकारों को आयोजन समिति लाखो रुपए खर्च करते हुए इंदौर बुला रही है।  वहीं दूसरी तरफ इंदौर की प्रतिभाओं को भाजपा और उनके अधिकारियों ने नजरंदाज करते हुए शामिल तक नही किया। कांग्रेस ने आरोप लगाया की वह इंदौर की बेटी पलक मुछाल का इंदौर एयरपोर्ट से राजबाड़ा तक रोड शो करना चाहते थे। लेकिन प्रशासन ने द्वेषपूर्ण रवैया अपनाते हुए कांग्रेस को यह रोड शो करने की अनुमति तक नहीं दी।