इंदौर। नगर निगम चुनाव में पार्षद बनने के लिए जितने दावेदार भाजपा से सामने आ रहे हैं, उतने ही कांग्रेस से भी सामने आए हैं। ऐसे में दोनों दलों के नेताओं के सामने उलझन है कि किसे टिकट दें और किसे नहीं। कांग्रेस में तो स्थिति यह है कि लगभग हर वार्ड से तीन से चार और किसी-किसी वार्ड में तो छह से आठ तक दावेदार हैं। बताया जाता है कि पार्षद का चुनाव लडऩे के लिए शहर कांग्रेस के पास लगभग सभी 85 वार्डो से लगभग 1 हजार से भी ज्यादा दावेदारों के आवेदन व बायोडाटा प्राप्त हुए थे, लेकिन जब इन आवेदनों की स्क्रूटनी की गई तो 800 दावेदार बाहर हो गए। अब जो शेष आवेदन बच गए है उन्हें टिकिट मिलने की संभावना बढ़ गई है।
जो जिस वार्ड में रहता है और उस वार्ड का मतदाता है उसी को पार्षद का टिकिट मिलेगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ इस फरमान के बाद पार्टी में खलबली मच गई। देखते ही देखते कई वार्डो के दावेदार बाहर हो गए। शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश चौकसे ने बताया की कमलनाथ के इस फरमान के बाद 85 वार्डों से पार्टी कार्यालय में 1050 आवेदनों की स्क्रूटनी कई गई तो लगभग 800 आवेदन खारीज हो गए। चौकसे ने बताया की अब वे ही आवेदन बचे है जो उसी वार्ड का निवासी है और मतदाता है। इस मामले में ऐसे आवेदकों को पार्षद का टिकिट देने से पहले उनसे चर्चा होगी उसके बाद पार्षद पद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएंगी।
निवास यहां, दावा वहां
कांग्रेस के कई दावेदारों के अरमानों पर कुछ इस तरह से पानी फिर गया, जैसे इस सूची में कई नाम है जिनमें चिंटू चौकसे रहने वाले है वार्ड क्रमांक 22 के जबकि टिकट का दावा कर रहे है वार्ड क्रमांक 21 से। इसी तरह छोटे यादव रहते है वार्ड क्रमांक 54 में हे लेकिन टिकट मांग रहे है वार्ड क्रमांक 51 से। वहीं अन्नू पटेल रहते है वार्ड क्रमांक 40 में जबकि टिकट की मांग कर रहे है वार्ड क्रमांक 38 से । ऐसी ही स्थिति राजू भदौरिया की है। ये नेता रहते है वार्ड क्रमांक 27 में परन्तु टिकट की मांग कर रहे है वार्ड क्रमांक 22 से। इसी तरह अन्य कई नाम शामिल है।
इंदौर
कांग्रेस में 85 वार्डों से आए करीब 1 हजार से ज्यादा आवेदन, हर वार्ड से 3 से 4 दावेदारों ने किया था आवेदन
- 14 Jun 2022