Highlights

इंदौर

कांग्रेसियों ने रात में भाजपाइयों को पीटा

  • 07 Jul 2022

इंदौर। निकाय चुनाव को लेकर bjp-कांग्रेस नेताओं में जमकर ल_ चले। यहां मंगलवार रात हीरानगर में बीजेपी कार्यकर्ता और कांग्रेसियों में जमकर ल_ चले। उन्होंने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकीं। इखढ नेताओं ने बुधवार को इसका बदला लिया।
एडीशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी के मुताबिक मंगलवार रात में गौरीनगर में बीजेपी के चुनाव कार्यालय पर कांग्रेसियों ने घुसकर मारपीट की थी। रात करीब साढ़े 12 बजे कांग्रेसी इकट्?ठा होकर भाजपा कार्यालय पहुंचे और अपशब्द कहने लगे। भाजपाइयों ने जाने का कहा तो वे भीतर घुस गए और लट्?ठ से हमला कर दिया। इतनी ही नहीं इस दौरान जमकर कुर्सियां भी एक-दूसरे पर फेंकी गईं।
लालच देकर वोटर तोडऩे का आरोप
हीरानगर में 20 नंबर वार्ड में कांग्रेस नेता अमित पटेल की पत्नी यशस्वी पटेल चुनाव लड़ रही हैं। उनके सामने कमला ठाकुर प्रत्याशी हैं। कांग्रेसी यहां बीजेपी के नेताओं पर वोटरों को लालच देकर तोडऩे का आरोप लगा रहे थे। वहीं, बीजेपी समर्थक कार्यकताओं ने पूर्व से चली आ रही रंजिश को लेकर मारपीट की बात कही। मामले में 24 से ज्यादा लोगों पर पुलिस ने मारपीट और हमला करने का केस दर्ज किया है। जिनकी पहचान हो गई है, उन्हें हिरासत में भी ले लिया गया है।