इंदौर। हीरानगर थाना क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच विवाद के चलते जहां पूर्व में मारपीट का प्रकरण दर्ज किया गया। वहीं अब कांग्रेसियों पर शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण भी दर्ज किया गया है।
दरअसल मंगलवार रात को कांग्रेस नेताओं ने भाजपा कार्यालय में तोडफ़ोड़ कर मारपीट करने के बाद हीरानगर थाने पर भी हंगामा व तोडफ़ोड़ कर डाली थी। मामले में हीरानगर थाने के प्रधान आरक्षक शिवाकांत तिवारी ने कल शासकीय कार्य में बाधा और थाने पर तोडफ़ोड़ को लेकर मुकदमा दर्ज कराया। उसके मुताबिक 7 जुलाई की रात 12.45 बजे गौरी नगर में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता झगड़ा करके थाने आए थे। भाजपा के जीतू चौधरी और महेन्द्र को चोट होने से और झगडे की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के लिए थाना भवन के ऊर्जा डेस्क वाले कमरे में बैठाया गया था। अचानक कांग्रेस कार्यकर्ता पवन पटेल व कुलदीप मालवीय ने भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकाने की नीयत से ऊर्जा डेस्क के कमरे में लगी खिडकी के कांच को मुक्का मारकर तोड़ दिया। पवन व कुलदीप को थाने में तोडफ़ोड़ करने से जब मैंने मना किया तो दोनों ने मुझे धमकी दी। दोनों ने फिर से खिड़की के कांच में तोडफ़ोड़ की। इस पर पवन व कुलदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
इंदौर
कांग्रेसियों पर एक और प्रकरण दर्ज
- 08 Jul 2022