इंदौर। मंगलवार को महू के चक्की वाले महादेव मंदिर के पास रस्सी से एक कुत्ता बंधा था और बाइक से उसे सडक़ पर घसीटा जा रहा था। इस दौरान काफी देर तक कुत्ता चिल्लाते और तड़पता रहा। तभी यहां से निकलने वाले राहगीरों ने बाइक चालक को रोका और घायल कुत्ते को उसके चंगुल से छुड़ाया।
घटना दोपहर करीब 1 बजकर 30 बजे की है। यहां चक्की वाले महादेव मंदिर के समीप लोगों की भीड़ लग गई। राहगीरों ने बताया कि कई किलोमीटर दूर से एक व्यक्ति बाइक के पीछे रस्सी बांधकर कुत्ते को घसीटा हुआ ला रहा है। बड़ी मुश्किल से उसे मंदिर के पास रोका तो कहने लगा यह कुत्ता कई लोगों को काट चुका है, इसलिए इसे कहीं छोडऩे जा रहा हूं। जब लोगों ने उसका विरोध किया और बोले यह कौन सा तरीका है। छोडऩे जाने का तो क्रूरता करने वाला व्यक्ति हंसने लगा और कुत्ते को बीच रोड पर ही छोडक़र बाइक पर बैठकर निकल गया। इस दौरान काफी देर तक कुत्ता रोड पर ही तड़पता रहा। तभी यहां मौजूद लोगों ने उसे साइड में बिठाकर पानी और बिस्किट खिलाया।
इंदौर
कुत्ते को रस्सी से बांधकर घसीटने का वीडियो वायरल
- 13 Sep 2023