Highlights

इंदौर

केम्पस ड्राइव का आयोजन 13 मई को

  • 11 May 2022

इंदौर। तकनिकी प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार देने का सिलसिला लगातार जारी है। इसके लिये शासकीय संभागीय आईटीआई इंदौर में नियमित रूप से रोजगार मेला (केम्पस ड्राइव) का आयोजन किया जा रहा है। इसी सिलसिले में आगामी 13 मई को सुबह साढ़े 10 बजे से शासकीय संभागीय आईटीआई नंदानगर में केम्पस (रोजगार) ड्राइव का आयोजन किया गया है। संस्थान के प्राचार्य ने बताया कि इस केम्पस में कंपनी एस.पी.एम. ऑटोकोम्प सिस्टम लिमिटेड पिथमपुर द्वारा आईटीआई उत्तीर्ण बेरोजगार युवा उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा। इस केम्पस में मशीनिस्ट ट्रेड (वी.एस.सी/वी.टी.एल मशीन ऑपरेशन) से उत्तीर्ण आवेदकों को आमंत्रित किया गया है। ऐसे युवा जिनकी उम्र 18 वर्ष से 27 वर्ष तक है भाग ले सकते है। रोजगार प्रशिक्षण के लिए 40 पद उपलब्ध हैं तथा ट्रेनिंग के दौरान लगभग 12 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।