Highlights

इंदौर

कैमरे से बचने के लिए हरकत, आटो पर 2,000 का जुर्माना

  • 11 Jun 2022

डीसीपी ट्रैफिक महेशचंद जैन के नेतृत्व में चल रहे ट्रैफिक सुधार अभियान के दौरान डीसीपी भी शहर की सड़कों पर भ्रमण कर ट्रैफिक और टीम की पड़ताल करते हैं। कही कमी नजर आती है तो टीम को दिशा निर्देश भी देते हैं। ऐसे ही भ्रमण के दौरान डीसीपी ने एक ऐसे आटो चालक का चालान बनवाया जिसने कैमरे की नजर से बचने के लिए नंबर प्लेट पर एक डिजीट कम लिखवाई थी। उसे इस गलती पर तीन हजार रुपए का चालान भी भुगतना पड़ा। इसके साथ ही तेज चलने वाले 20 वाहनों के चालान बनाकर 20 हजार का समन शुल्क वसूला गया।
लवकुश चौराहा पर यातायात प्रबंधन का कार्य देख रहे आरक्षक मानवेंद्र ने ऑटो को रोका । दस्तावेज चेक करने पर पाया कि ऑटो का रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी 09 आर 3032 है। ऑटो चालक ने ई-चालान के कैमरों से बचने के लिए एक डिजिट को हटा दिया था। आटो के पूर्व में तीन बार रेड लाइट ज प के मामले भी सामने आए। ऑटो चालक पर 2,000 रुपये का जुर्माना किया और मौके पर ही विधिवत न बर प्लेट बनवा कर लगवाई गयी।
ट्रेफिक पुलिस टीम ने तेज-लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वालों पर इंटरसेप्टर व्हीकल से कार्यवाही की और 20 वाहनों के चालान बनाकर 20 हजार रुपए का जुर्माना वसूला। क्यूआरटी-टीम -1 के प्रभारी सूबेदार विवेक परमार की टीम द्वारा इंटरसेप्टर व्हीकल के साथ सुपर कॉरिडोर रोड पर अधिकतम गति सीमा का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्यवाही की।  20 वाहनों के विरुद्ध अधिकतम गति सीमा का उल्लंघन करने पर चालान बनाकर 20,000 रुपये समन शुल्क राशि वसूली गई। यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा शहर के अन्य क्षेत्रों में इस तरह की आकस्मिक चेकिंग निरंतर की जाएगी एवं तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर आमजनमानस का जीवन संकट में डालने वाले वाले वाहन चालकों पर इंटरसेप्टर व्हीकल द्वारा स त कार्रवाई की जाएगी। इंटरसेप्टर वाहन के साथ नियंत्रित गति-सुरक्षित जीवन अभियान लगातार जारी रहेगा।
बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही कार पर 3000 रुपये का जुर्माना
सूबेदार सुरेंद्र सिंह चौहान व टीम द्वारा चोइथराम मंडी चौराहा पर यातायात प्रबंधन का कार्य किया जा रहा था इसी दौरान बिना न बरप्लेट की कार को रोका गया । वाहन चालक से वाहन का रजिस्ट्रेशन से स बंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा तो वाहन चालक के पास कोई दस्तावेज नहीं पाया गया। वाहन चालक पर 3,000 रुपये जुर्माना कर समन शुल्क राशि वसूली गयी।