Highlights

इंदौर

क्यू आर कोड स्केन करते ही खाते से निकले रुपए, ठगोरे ने लगाई 90 हजार की चपत

  • 31 May 2022

इंदौर। ठगोरे ने अपने आपको सेना का अधिकारी बताकर मकान किराए पर लेने के लिए फोन किया और क्यूआर कोड स्कैन करके बैंक खाते से 90 हजार रुपए की चपत लगा दी।
लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि कांतिलाल कोठारी पिता रमणलाल कोठारी निवासी स्कीम-114 पार्ट-2 की शिकायत पर मोबाइल फोन नंबर के आधार पर केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि मकान किराए पर देने के लिए एक विज्ञापन दिया था। इस पर आरोपी ने उन्हें फोन लगाया और खुद को सेना का अधिकारी बताया। बातचीत में नाम प्रवीण बताया और मकान किराये से लेने के लिए अपने डॉक्युमेंट भेजने की बात कही। इसके साथ ही पेमेंट करने के लिए ई-वॉलेट का क्यूआर कोड भेजने को बोला। उसका कहना था कि सेना का पेंमेंट करने का तरीका अलग होता है। आप क्यू आर कोड स्कैन करना रुपए खाते में ट्रांसफर हो जाएंगे। वह उसकी बातों में आ गए। इसके बाद आरोपी द्वारा भेजे क्यूआर कोड को स्कैन किया तो तीन बार में उनके बैंक खाते से 90 हजार रुपए कट गए। पुलिस ने आरोपी का फोन नंबर और बैंक खाते की जानकारी निकाली है। इसी आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।