Highlights

देश / विदेश

कोयला माफिया पर ED का शिकंजा: बंगाल-झारखंड के 40 से अधिक ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, ब्रीफकेस में भरी करोड़ों की नकदी और सोना बरामद

  • 21 Nov 2025

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल से झारखंड तक कोयला माफिया पर ईडी ने ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. अवैध कोयला खनन, अवैध परिवहन और कोयले के भंडारण से जुड़े मामले में बंगाल के दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता जिलों में 24 ठिकानों पर तलाशी ले रही है.
इस दौरान भारी मात्रा में नकदी और सोना बरामद हुआ है. वहीं झारखंड में 18 जगह पर छापेमारी हो रही है. रांची से लेकर धनबान तक कोयला माफिया के ठिकानों पर ईडी की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है.
छापेमारी से जुड़ी तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि ब्रीफकेस और बैगों में 500-500 रुपये के नोटों की कई गड्डियां भरी पड़ी हैं. इसके अलावा, बड़ी मात्रा में सोने की ज्वैलरी भी बरामद हुई है.
इन लोगों के यहां हुई छापेमारी
जिन प्रमुख लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, उनमें नरेंद्र खरका, युधिष्ठिर घोष, कृष्ण मुरारी कयाल, चिन्मयी मंडल और राजकिशोर यादव शामिल हैं. 100 से अधिक ED अधिकारी इस ऑपरेशन में शामिल हैं, जो सुबह 6 बजे शुरू हुआ. कवर किए गए परिसरों में आवासीय संपत्तियां, कार्यालय, कोक प्लांट और अवैध टोल संग्रह बूथ/चेक पोस्ट शामिल हैं.
इसके साथ ही, रांची क्षेत्रीय कार्यालय की ED टीम झारखंड में 18 स्थानों पर तलाशी अभियान चला रही है. यह ऑपरेशन कोयले की चोरी और तस्करी के कई बड़े मामलों से संबंधित है, जिनमें अनिल गोयल, संजय उद्योग, एल.बी. सिंह और अमर मंडल के मामले शामिल हैं.
अधिकारियों के अनुसार, यह सामूहिक रूप से सैकड़ों करोड़ रुपये के सरकारी राजस्व के नुकसान से जुड़े मामले हैं. यह कार्रवाई झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला माफियाओं के खिलाफ एक समन्वित और व्यापक अभियान है.
साभार आज तक