इंदौर। कार के नंबर की नई सीरीज एमपी 09 डब्ल्यूएन को शुरू कर दिया है। चूंकि इस माह की वीआइपी नंबर की नीलामी अभी जारी है, इसलिए इसके वीआइपी नंबर अभी की नीलामी में नहीं डाले गए हैं। एक अगस्त से शुरू होने वाली वीआइपी नंबर की नीलामी में इन्हें शामिल किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार अभी कार के नंबरों की सीरीज एमपी 09 डब्ल्यूएम खत्म हो रही थी। इसके बाद नई सीरीज को शुरू किया जाना था। हालांकि शनिवार रात अचानक इसके नंबर डीलरों के यहां पर दिखने लगे तो सब हैरान रह गए। आरटीओ जितेंद्र सिंह रघुुवंशी ने बताया कि नई सीरीज शुरू करने की नोटशीट शुक्रवार को ही चला दी थी। स्मार्ट चिप कंपनी ने इसे शनिवार को लोड कर दिया है।
अब तक 13 नंबरों पर बोली
अभी इस माह की दूसरी नीलामी में अब तक 13 नंबरों पर बोली लगी है। इसमें से 11 नंबर कार के हैं जबकि शेष दो पहिया वाहन के हैं। किसी भी नंबर पर दो दावेदार नहीं हैं। चूंकि नई सीरीज शुरू हो रही है, इसलिए इस बार ज्यादा नंबर नहीं बिकेंगे। विभाग द्वारा माह में दो बार 1 से लेकर 7 तारीख और 15 से लेकर 21 तारीख तक वीआइपी नंबरों की नीलामी आयोजित की जाती है। इसमें बेस प्राइज भर कर आवेदक शामिल होता है। एक से अधिक दावेदार होने पर ज्यादा बोली लगाने वाले को विजेता घोषित किया जाता है। उसे अगले 60 दिनों में इस नंबर पर वाहन पंजीकृत करवाना होता है।
उल्लेखनीय है कि नई सीरीज आने के बाद ही वीआइपी नंबरों की बोली लगाने में वाहन मालिक ज्यादा रुचि लेते हैं।जब तक नई सीरीज नहीं आती तब तक माह में दो बार होने वाली नीलामी में भी वीआइपी नंबर लेने वाले कम ही रुचि रखते हैं।
इंदौर
कार के लिए नई सीरीज शुरू, लेकिन वीआइपी नंबर मिलेंगे एक अगस्त से
- 19 Jul 2022