इंदौर। तेज रफ्तार कार चालक ने एक निर्दोष की जान ले ली। युवक के साथ बाइक पर जा रही युवती को रफ्तार में दौड़ती कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह मौत का शिकार हो गई।
किशनगंज पुलिस ने बताया कि हादसा गुरुवार की रात करीब 10 बजे हुआ। मृतका माही पिता अजीत सिंह परिहार एक युवक के साथ बाइक पर सवार होकर महू से इंदौर आ रही थी। तभी पीथमपुर-इंदौर रोड पर पीछे से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार का बैलेंस बिगड़ गया और पीछे बैठी माही अचानक नीचे गिर पड़ी। मृतका के बाइक से गिरते ही उसका साथी उसे घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया। घटना के सूचना किशनंगज पुलिस ने मृतका माही के परिजनों को दी तो वह भी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि मृतका माही पलासिया में किसी निजी संस्थान में नौकरी करती थी। पुलिस अब मृतका के मोबाइल की काल डिटेल निकालकर मामले की जांच करने में जुट गई है।
इंदौर
कार ने मारी टक्कर, युवती की मौत
- 13 Jan 2023