Highlights

इंदौर

कोरोना- लगातार मिल रहे मरीज, धीरे-धीरे बढऩे से सावधानी भी जरूरी

  • 05 Jul 2022

इंदौर। इंदौर में फिर कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे फिर बढऩे लगा है। जुलाई के तीन दिन में ही सवा सौ संक्रमित इंदौर में मिल चुके हैं। इस दौरान सिर्फ 1663 सैंपल जांचे गए। यानी संक्रमण दर साढ़े सात प्रतिशत रही। संक्रमण बढऩे के साथ ही शहर में कोरोना के उपचाररत मरीजों की संख्या भी तेजी से बढऩे लगी है। किसी समय यह एक अंक में पहुंच गई थी लेकिन वर्तमान में जिले में कोरोना के 290 मरीजों का इलाज चल रहा है। हालांकि राहत की बात यह है कि ज्यादातर मरीजों में कोरोना के सामान्य लक्षण हैं। कुछ ऐसे भी हैं जिनमें तो कोई लक्षण ही नहीं है। विशेषज्ञों का कहना है कि संक्रमण की तीव्रता की वास्तविकता पता लगाने के लिए सैंपलिंग बढ़ाना जरूरी है।
जुलाई के पहले दिन यानी शुक्रवार को शहर में 44 संक्रमित मिले थे। दूसरे दिन शनिवार को यह संख्या 45 रही। तीसरे दिन रविवार को 36 संक्रमित मिले। 10 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों का सफल इलाज कर चुके डा.रवि डोसी का कहना है कि इस वक्त सैंपलिंग बढ़ाई जाना चाहिए ताकि वास्तविक संक्रमण दर पता चल सके। फिलहाल सिर्फ उन्हीं मरीजों की जांच हो रही है जो खुद सैंपल देने लैब पहुंच रहे हैं। किसी वक्त इंदौर में 10 हजार सैंपल रोजाना लिए जा रहे थे लेकिन अब यह संख्या कुछ सौ तक सिमट गई है। इसे बढ़ाना होगा। राहत की बात यह है कि ज्यादातर नागरिकों को कोरोना के दोनों टीके लग चुके हैं। यही वजह है कि लोग संक्रमित भी हो रहे हैं तो उनमें गंभीर लक्षण नजर नहीं आ रहे।