इंदौर। छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में यशवंत प्लाजा सोसायटी कार्यालय से दस्तावेज चुराने की साजिश रचने वाले आरोपित को पुलिस बुधवार रात में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक 3 माह पहले सोसायटी से दस्तावेज चोरी हुए थे। जिसमें सीसीटीवी फुटेज की मदद से चुराने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में बताया था कि रितेश जैन ने चोरी करवाई थी। पुलिस ने मामले में आरोपित रितेश को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की।
महिला को पीटा
इंदौर। घर के सामने पानी डालने की बात पर हुए विवाद में पड़ोसी ने पड़ोसी को पीट दिया। राऊपुलिस के मुताबिक प्रेमबाई पति गोवर्धन मालवीय निवासी बाड़ी मोहल्ला राऊ की रिपोर्ट पर रोहित उर्फ मोरू देवलिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया। आरोपी ने कहा कि यहां पानी क्यों डाल रही हो। जब उसे महिला ने कहा कि मेरे घर के सामने मैंने पानी डाला है तो आरोपी ने गालियां दी और मारपीट की। उसके बेटे को पत्थर मारकर घायल कर दिया।
मुखबिरी की शंका में हमला
उधर, द्वारकापुरी इलाके में बदमाश ने एक युवक पर मुखबिरी की शंका में चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस के अनुसार अभिषेक पिता रामलाल मालवीय निवासी गुरुशंकर नगर के साथ कल राठौर धर्मशाला के पास वारदात हुई। आरोपी यश भंडारी निवासी द्वारकापुरी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। घायल ने बताया कि उसे आरोपी ने रास्ते में रोका और बोला कि तू पुलिस से मेरी मुखबिरी करता है। मैंने कहा कि मैंने कोई मुखबिरी नहीं की। इस पर उसने गालियां दी। मैंने गालियां देने से मना किया तो उसने पैर में चाकू से वार कर दिया। हमले के बाद उसने धमकाया कि आइंदा मेरी मुखबिरी की तो जान से मार दूंगा। धमकी देकर आरोपी मौके से भाग निकला।