इंदौर। एमआइजी चौराहा पर एक युवक को कार सवार ने पीट दिया। वहीं कनाडिय़ा इलाके में पेट्रोल पंप पर युवक से मारपीट के मामले में पुलिस ने पंप के कर्मचारियों पर केस दर्ज किया है।
एमआईजी पुलिस ने बताया कि हार्दिक पिता कोमल दीक्षित निवासी आरएनटी मार्ग छावनी की शिकायत पर कार सवार के खिलाफ केस दर्ज किया है। रेड सिग्नल पर रुकने पर पीछे आ रही कार में सवार आरोपियों ने हॉर्न बजाकर निकलने का बोला। जब उन्होंने रेड सिग्नल होने पर कहा तो आरोपियों ने आगे गाड़ी को रोक गाली-गलौज की। उसने विरोध किया तो मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
इसी प्रकार कनाडिय़ा पुलिस ने बताया कि युवक से मारपीट की घटना संपत पेट्रोल पंप पर कल फरियादी तानिश पिता विनोद सोलंकी निवासी बिचौली मर्दाना के साथ हुई। उसकी रिपोर्ट पर आरोपी भरत चौहान, अखिलेश अहिरवार, आकाश और शानू पर केस दर्ज किया गया। फरियादी ने बताया कि वह अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने पहुंचा और 70 रुपए का पेट्रोल डलवाया था। पेट्रोल कम डालने पर मैंने कहा कि आपने पेट्रोल कम डाला है। इस पर आरोपी कर्मचारियों ने गालियां दी। मैंने गाली देने से मना किया तो मुझे बेस बॉल के डंडे से पीटा। एक आरोपी ने लोहे का डस्टबिन उठाकर मेरे सिर पर मारा, जिससे चोट आई। गाड़ी टकराने के
इंदौर
कार सवार ने युवक को पीटा, पेट्रोल पंप पर युवक से भी हुई मारपीट
- 24 Jan 2023