Highlights

इंदौर

कॉलेज के छात्रों में मारपीट

  • 16 Dec 2022

इंदौर। विजय नगर स्थित वृंदावन के होटल के सामने छात्र आपस में भिड़ गए। जतिन पिता मनोज सोनी निवासी लोधीपुरा जवाहर मार्ग की शिकायत पर कृष्णा अग्रवाल निवासी स्रेन्जा होस्टल एक्सिस बैंक के पास अक्षत सोनी, गौरव चौधरी और अन्य साथी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जतिन ने बताया कि कॉलेज के प्रोजेक्ट सही नहीं बनने की बात पर मुझे अपशब्द कहे। फिर सभी ने मेरे साथ मारपीट की।मेरे भाई सुमित सोनी व जय सोनी बीच बचाव किया तो उनके साथ भी गालीगलौज की। जान से मारने की धमकी भी दी।

घर में घुसकर 62 साल की महिला से छेड़छाड़
इंदौर। 62 साल की महिला ने छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया है। महिला बीजलपुर इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में रहती है। उसने पुलिस राजेंद्र नगर पुलिस को बताया कि अजय कुमार निवासी मिश्र नगर सूर्या अपार्टमेंट अन्नपूर्णा मेरे घर में जबरन घुस आया। उसने गलत नीयत से छुआ और कपड़े उतारने की कोशिश की। आरोपी पर महिला ने जातिसूचक शब्द और गालियां देने का भी आरोप लगाया। युवक पर महिला ने फ्लैट के बदले मे 10 लाख रुपये की मांग की। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

तीन ने मिलकर एक को पीटा
इंदौर। तीन बदमाशों ने एक युवक की पिटाई कर गाड़ी भी फोड़ दी। भंवरकुआ पुलिस के मुताबिक घटना फरियादी सोनू पिता अमृतलाल लोटानी निवासी ङ्क्षसधी कॉलोनी के साथ कल मोनू खालसा ढाबे के सामने सर्विस रोड पर हुई। आरोपी अंकित निवासी जोशी कॉलोनी, करण यादव और अर्जुन यादव निवासी पंचशील कॉलोनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया।