Highlights

इंदौर

कॉलेज में चोरी के आरोपी धराए, 17 टेबलेट्स बरामद

  • 13 Jan 2023

इंदौर। निजी कालेज से टेबलेट चोरी के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर 17 टेबलेट जब्त कर लिए हैं।
चंदन नगर थाना प्रभारी टीआई अभय नेमा ने बताया कि धार रोड स्थित जगतगुरु दत्तात्रय कॉलेज में टेबलेट्स चोरी होने का मामला दर्ज किया था। जांच में घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज में हुलिये के आधार पर एक संदिग्ध को पकडा गया। उसने अन्य 3 व्यक्तियों को उक्त टेबलेट्स बेचना बताया, जिस पर से कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनके नाम  विकास  धनगर नि. धार रोड, रवीन्द्र तिवारी, गोपी और भूपेन्द्र शर्मा हैं। आरोपियों ने उक्त टेबलेट्स की चोरी करना कबूल करते हुए 17 टेबलेट बरामद करवा दिए। आरोपियों के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।