इंदौर। श्रमिक क्षेत्र कुलकर्णी भट्टा के निर्माणाधीन पुल का काम 90 फीसदी पूरा हो गया है। पुल से साइकल और पैदल आवाजाही भी शुरू हो गई है। इसी माह नवनिर्मित पुल का लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान करेंगे। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋषभ गुप्ता ने बताया कि सितम्बर 2018 को पुल की एक भुजा गिर गई थी। इसके बाद पुल निर्माण के लिए पूर्व महापौर मालिनी गौड़ ने 12 करोड़ की राशि जारी की थी। पुल से दिनभर हजारों वाहनों की आवाजाही रहती थी। पुल निर्माण की समयसीमा तीन साल रखी गई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण को दोनों लहर तथा बाधकों को हटाने में आई दिक्कतों के कारण काम में विलंब हो गया। उधर, पुल के निर्माणाधीन कार्य को लेकर क्षेत्रीय विधायक रमेश मैंदोला, कलेक्टर मनीषसिंह और निगमायुक्त प्रतिभा पाल कई बार निरीक्षण कर चुके हैं। निगम के सूत्रों की मानें तो मई के दूसरे पखवाड़े से पुल पर नियमित रुप से आवाजाही शुरू हो जाएगी। पुल निर्माण के चलते वाहन चालकों को मालवा मिल होते हुए गंतव्य जाना पड़ रहा है।
इंदौर
कुलकर्णी भट्टा पुल: साइकल से आवाजाही शुरू, इसी माह सीएम करेंगे लोकार्पित
- 10 May 2022