इंदौर। विधि अध्ययनशाला की विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना रांका के व्यवहार से नाराज विद्यार्थियों का विरोध अब कुलपति डा. रेणु जैन को झेलना पड़ रहा है। विभागाध्यक्ष को हटाने पर अड़े छात्र-छात्राएं कुलपति से इस्तीफा देने की मांग करने लगे हैं। दस दिनों से विधि अध्ययनशाला के विद्यार्थियों का प्रदर्शन चल रहा है, जो थमता नजर नहीं आ रहा है।
सोमवार को फस्र्ट सेमेस्टर का पेपर खत्म होने के बाद विद्यार्थियों ने खंडवा रोड स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय परिसर में जमकर नारेबाजी है। उधर, तक्षशिला परिसर के मेन गेट पर कुलपति से इस्तीफा देने का पोस्टर भी लगा। यह पहला मौका है जब कुलपति के इस्तीफे को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में पोस्टर लगा है। हालांकि, एबीवीपी ने पोस्टर लगाने की बात से इनकार किया है।
इंदौर
कुलपति के इस्तीफे की मांग को लेकर लगा पोस्टर
- 14 Mar 2023