फुटबॉलर्स के वैश्विक संघ एफआईएफपीआरओ के मुताबिक, यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच कीव में दो यूक्रेनी फुटबॉल खिलाड़ी (21-वर्षीय विटाली सैपाइलो और 25-वर्षीय दिमित्रो मार्टिनेंको) मारे गए हैं। कहा जा रहा है कि सैपाइलो की मौत बतौर टैंक कमांडर सेना में शामिल होने के बाद हुई जबकि मार्टिनेंको कथित तौर पर अपने घर पर रूसी बमों के हमलों में मारे गए।
खेल
कीव में यूक्रेन-रूस युद्ध में 21 और 25 साल के 2 यूक्रेनी फुटबॉलर की हुई मौत

- 04 Mar 2022