Highlights

देश / विदेश

किश्तवाड़ रतले प्रोजेक्ट में बड़ी सुरक्षा चूक: 29 कर्मचारियों के मिले 'आतंकी संबंध', पुलिस की चिट्ठी से हड़कंप

  • 19 Dec 2025

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में निर्माणाधीन 850 मेगावाट की रतले जलविद्युत परियोजना को लेकर बड़ा सुरक्षा और राजनीतिक विवाद सामने आया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 1 नवंबर को मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (MEIL) को पत्र लिखकर बताया कि परियोजना में कार्यरत 29 कर्मचारियों के कथित तौर पर आतंकवादी संबंध या आपराधिक पृष्ठभूमि पाई गई है।
यह पत्र सामने आने के बाद भाजपा की किश्तवाड़ विधायक शगुन परिहार के आरोपों को बल मिला है। परिहार ने पहले ही परियोजना में काम कर रहे कर्मचारियों की नियुक्ति पर सवाल उठाए थे और अब उन्होंने कहा कि पुलिस का पत्र उनके आरोपों की पुष्टि करता है। यह विवाद तब खुलकर सामने आया था जब MEIL के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) हरपाल सिंह ने सार्वजनिक रूप से विधायक पर परियोजना में देरी कराने का आरोप लगाया था।
साभार लाइव हिन्दुस्तान