इंदौर। एक किशोरी के बाल विवाह के मामले में पुलिस ने जांच के बाद 7 लोगों पर केस दर्ज किया है। आरोपियों के खिलाफ पाक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धारा भी लगाई गई है।
पलासिया पुलिस ने बताया कि बाल विवाह विरोधी उडऩदस्ता प्रभारी महेन्द्र पाठक पिता रामअवतार पाठक (52) साल निवासी निवासी 776 भागीरथ पुरा की शिकायत पर दरबार सिह -निवासी ग्राम धनोदिया तह. महितपुर थाना राघवी जिला, राजू धीमान -निवासी बडी ग्वाल टोली, गुलाब सिह ठाकुर -निवासी धनोदिया तह. महितपुर थाना राघवी जिला उज्जैन, शुभम -निवासी बडीग्वालटोली, राजा धीमान निवासी सदर , बलराज ठाकुर -निवासी ग्राम धनोदिया तह. महितपुरथाना राघवी जिला उज्जैन, और शिवसिह ठाकुर निवासी सदर के खिलाफ बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, एवं 376,376(2)ठ्ठ,376(3),344,323,
इंदौर
किशोरी के बाल विवाह में 7 पर प्रकरण, पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराएं भी लगाई
- 26 Nov 2022