Highlights

इंदौर

किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी पकड़ाया

  • 30 Nov 2022

इंदौर। युवती के जरिए युवक ने नाबालिग किशोरी से दोस्ती की,इसके बाद शादी का झांसा दिया। युवक किशोरी को तीन इमली बस स्टेंड स्थित मकान पर ले गया और उसके साथ संबंध बना लिए। युवक देपालपुर का रहने वाला था। वह फरार हो गया था। पीडि़ता ने इस मामले में भंवरकुआ थाने पर शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस के मुताबिक दुष्कर्म के आरोप में कालेज छात्र सेमदा देपालपुर निवासी रोहित को गिर तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ पाक्सो एक्ट और मारपीट की धाराओं में भी केस दर्ज किया है।

शराब के लिए खूनखराबा
इंदौर। एक युवक से बदमाश ने शराब पीने के लिए रुपए मांगे, जब उसने इनकार किया तो मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर घायल कर दिया।
अन्नपूर्णा पुलिस के अनुसार भुवेश जोशी, शांति नगर की रिपोर्ट पर अजय ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि चाणक्यपुरी चौराहे के पास से फरियादी जा रहा था, तभी आरोपी ने उसे रोका और शराब पीने के लिए पांच सौ रुपए मांगे। नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया, जिससे वो घायल हो गया। इसी प्रकार परदेशीपुरा पुलिस ने गोपाल गुप्ता, नंदानगर की रिपोर्ट पर शानू उर्फ पंकज के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। कल शुक्ला सदन के पास से गोपाल जा रहा था, तभी शानू ने उसे रोका और शराब पीने के लिए पैसा मांग रहा था, लेकिन उसने मना किया कि मेरे पास पैसे नहीं हैं। इसी बात पर गुस्सा होकर उसने चाकू से हमला कर दिया और भाग निकला।