Highlights

इंदौर

कृष्ण बाग कालोनी बर्फानी धाम में महाशिव पुराण का समापन

  • 24 Nov 2022

इंदौर। वार्ड क्रमांक 30 के कृष्ण बाग कालोनी बफार्नी धाम में 7 दिन से चल रहे महाशिव पुराण कथा वाचक श्री कमल गिरीराज के मुखाग्र से का समापन कांग्रेस प्रवक्ता शिव घावरी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नूतन घावरी के अतिथि में संपन्न हुआ । कार्यक्रम संयोजक असंगठित कामगार संघ के शहर अध्यक्ष श्री सुदेश डोंगरे थे । कार्यक्रम में मुख्य रूप से  सतीश परिहार , अशोक सूर्यवंशी , गणेश , गणेश सुशीला वर्मा , जीजी, दिलीप ,गीता बबलू ज्योति व्यास , नरेश डोंगरे , उषा यादव , राजकुमार साहु , मनीराम साहु , पिंटू जयसवाल,  राजकुमारी साहु, जगदीश चौहान, अशोक सूर्यवंशी, सहित कई स्थानीय धमार्लु मौजूद थे ।