इंदौर। गीला सूखा कचरे की मामूली बात को लेकर हुए विवाद में कचरा गाड़ी सह चालक द्वारा एक महिला से अपशब्द और दुव्र्यवहार किया गया। जिस पर पड़ोसी ने दखल दी तो कचरा गाड़ी के सह चालक ने महिला और पड़ोसी की डंडे से पिटाई कर दी।
मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है पुलिस के अनुसार ज्योति राजपूत पति शेर सिंह राजपूत निवासी सेक्टर डी नंदबाग कॉलोनी बाणगंगा द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है कि मंगलवार की दोपहर 1:30 बजे कचरा गाड़ी चालक उनके घर के सामने आया। उन्होंने कचरा डालने के लिए कहा तो चालक द्वारा गिले सूखे कचरे में पन्नी का हवाला देते हुए उनसे अपशब्द कहना शुरू कर दिए। इस पर पड़ोसी दीपक द्वारा आपत्ति लेते हुए कहा कि इस तरह के अपशब्द का इस्तेमाल ना करें। इस बात से कचरा गाड़ी चालक नाराज हो गया और उसने डंडे से दीपक और महिला ज्योति की पिटाई कर दी। घटना की शिकायत महिला द्वारा बाणगंगा पुलिस में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने शोएब खान निवासी सदर बाजार के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई को अंजाम दे रही है।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम के कचरा वाहन पर चलने वाले ज्यादातर लोगों घरों में मौजूद महिलाओं से कचरा डालने के दौरान विवाद करते नजर आते हैं। उनके असभ्य व्यवहार को लेकर कई बार आम लोग निगम अधिकारियों को शिकायत भी कर चुके हैं ,लेकिन बावजूद इसके निगम कचरा वाहन चालकों द्वारा दुव्र्यवहार के यह मामले थमने का नाम नहीं ले रहे।
इंदौर
कचरा गाड़ी चालक ने महिला और पड़ोसी से की मारपीट
- 07 Dec 2022