इंदौर। आज सुबह चिमनबाग इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब कचरे में कंकाल पड़ा मिला। माना जा रहा है कि किसी ने कचरे के साथ लाश को जलाया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो इसलिए ऐसा किया गया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
आज सुबह एमजी रोड पुलिस को सूचना मिली थी कि चिमनबाग मैदान के समीप बने बोर्ड आफिस के पास लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय के गेट के सामने बनी बिल्डिंग के कचरे में किसी का कंकाल पड़ा हुआ है। कंकाल मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंची। यहां कचरा जला हुआ था और एक शव का अधिकांश हिस्सा जलकर कंकाल का रूप ले चुका था। पुलिस ने जांच करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया। सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। माना जा रहा है कि किसी ने मृतक की शिनाख्त नहीं हो इसके चलते शव को जलाया है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि कंकाल किसका है। वहीं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, जिससे यह पता चल सके कि रात में किसने कचरा जलाया था।