स्वास्थ्य अधिकारियों व एनजीओ प्रतिनिधियों की ली बैठक
इंदौर। स्वच्छता अभियान को दृष्टिगत रखते हुए शहर में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने वाले वाहनों में मिक्स अर्थात गीला सूखा कचरा कचरा एक साथ न आए इसका विशेष ध्यान रखा जाए। ऐसा होने पर संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी, एनजीओ के कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने इस मामले को लेकर सिटी बस कार्यालय में बैठक लेकर उक्त निर्देस जारी किए. इस दौरान उन्होने कहा कि जीटीएस पर ही कचले को अलग कर लिया जाए।
बुधवार सुबह निगम आयुक्त ने सिटी बस कार्यालय में जीटीएस के संबंध में बैठक ली जिसमें अपर आयुक्त संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, डीआर लोधी, दिलीपसिंह चौहान आदि उपस्थित थे। इसके अलावा स्वास्थ्य अधिकारी, एनजीओ के प्रमुख लोग भी मौजूद ते। आयुक्त ने सभी को निर्देस दिए कि डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों में गीला-सूखा कचरा एक साथ न आए। गाडिय़ों में अलग-अलग कचरा लोगों से डलवाया जाए। कई बार गीला कचरा जिसमें किचन वेस्ट व फूड वेस्टर कचरा पोलीथीन में आता है जिसे पॉलीथीन समेत ट्रेचिंग ग्राउण्Þड भेज दिया जाता है। इनको अलग करने पर सभी ध्यान दें।
आयुक्त ने कहा कि एनजीओ के प्रतिनिधि कचरा वाहन के साथ लगातार रहें ताकि लोगों पर कचरा संग्रहण के समय ध्यान रखा जा सके। बताया गया है कि कई वार्डों में एनजीओ के प्रतिनिधि कचरा वाहन में ही बैठे रहते हैं तथा मोबाइल व्यस्त रहते है जिससे रहवासी मिक्स कचरा डाल देते हैं। इस दौरान आयुक्त ने उन पर ध्यान रखने के निर्देस जारी किए हैं।
इंदौर
कचरा संग्रहण वाहनों में ना लें मिक्स कचरा-निगम आयुक्त
- 18 Aug 2022