Highlights

इंदौर

कन्वेंशन सेंटर के लिए अफसरों और जनप्रतिनिधियों ने तलाशी जमीन

  • 21 Jan 2023

सुपर कॉरिडोर चौराहे पर योजना क्रमांक 172 में मुख्य मार्ग से लगी हुई लगभग 10.00 हेक्टर भूमि का चयन
इंदौर। पिछले दिनों इन्वेस्टर्स समिट की पत्रकारवार्ता मेंं मुख्यमत्री ने घोषणा की थी कि इन्दौर में 10 हजार की बैठक क्षमता वाला कन्वेंशन सेंटर प्राधिकरण द्वारा बनाया जाए। लिहाजा इसके लिए आईडीए के अफसरों और जनप्रतिनिधियों ने जमीन तलाशने के लिए सुपर कॉरिडोर का दौरा किया और  देपालपुर मार्ग स्थित सुपर कॉरिडोर चौराहे पर योजना क्रमांक 172 में मुख्य मार्ग से लगी हुई लगभग 10.00 हेक्टर भूमि का चयन किया गया।  
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हाल ही में की गई घोषणा जिसमें 10000 व्यक्तियों की क्षमता का कन्वेंशन सेंटर इन्दौर में बनाये जाने हेतु इन्दौर विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया था। उक्त के परिपालन में शुक्रवार को इन्दौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने जनप्रतिनिधियों के साथ स्थल हेतु विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सांसद शंकर लालवानी महापौर  पुष्यमित्र भार्गव, पूर्व विधायक  मनोज पटेल, आई.डी.ए. अध्यक्ष मधु वर्मा भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष  गौरव रणदीये, जिला अध्यक्ष  राजेश सोनकर, एम.आई.सी. सदस्य  अश्विन शुक्ला एवं  निरंजन गुड्डू व प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आर.पी. अहिरवार सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बताया गया है की निरीक्षण में देपालपुर मार्ग स्थित सुपर कॉरिडोर चौराहे पर योजना क्रमांक 172 में मुख्य मार्ग से लगी हुई लगभग 10.00 हेक्टर भूमि का चयन किया गया। उक्त भूमि एक ओर जहाँ विमानतल के बहुत नजदीक है। साथ ही सुपर कॉरिडोर पर होकर बाम्बे-आगरा मार्ग की ओर एवं धार होकर राजस्थान एवं गुजरात जाने वाले वाहनों के लिये जंक्शन की स्थिति में है।
 उपस्थित जन प्रतिनिधियों द्वारा सर्व सम्मति से उक्त भूमि के संबंध में शहर उक्त भूमि को सर्वाधिक उपयुक्त पाया गया एवं कन्वेंशन सेन्टर बनाये जाने की जाने की प्रक्रिया को शीघ्रताशीघ्र करने हेतु  मुख्यमंत्री से आवश्यक निर्देश चाहे है। अध्यक्ष श्री चावड़ा ने बताया कि उक्त भूमि पर अग्रेतर कार्यवाही शीघ्र सम्पन्न की जाकर  मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर बनाया जायेगा।
अत्याधुनिक सेंटर बनाया जाएगा
 प्राधिकरण अपनी योजनाओं में उपयुक्त जमीन इस कन्वेंशन सेंटर के लिए देखी है। ताकि इन्दौर ही नहीं, बल्कि प्रदेश का सबसे बड़ा और सर्वसुविधायुक्त वातानुकूलित कन्वेंशन सेंटर बनाया जा सके। सुपर कारिडोर पर कन्वेंशन सेंटर बनेगा। अब विशेषज्ञों से चर्चा कर एक जमीन तय की जाएगी। उसके बाद कंसल्टेंट की नियुक्ति, टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। पीपीपी माडल पर भी यह सेंटर बनाया जा सकता है।