इंदौर। एक कबाड़ की दुकान में आग लग गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।
फायर ब्रिगेड के अनुसार घटना रविवार शाम 7 बजे की है। मांगलिया स्थित टोल नाके के पास कबाड़ की दुकान में आग लग गई। दुकान मो. उस्मान की है। उस्मान ने बताया कि डीपी में स्पार्किंग से घास ने आग पकड़ ली, जो दुकान में रखे प्लास्टिक तक पहुंच गई। देखते ही देखते दुकान को चपेट में ले लिया। दमकल की टीम ने करीब 15 हजार लीटर पानी डालकर आग पर काबू पया। इसी प्रकार एक घटना भागीरथपुरा की है। यहां नितिन पिता गोङ्क्षवद तलवैया का सुपारी गोदाम है। नितिन का आरोप है कि गोदाम के पीछे गली से आए अज्ञात बदमाशों ने आग लगाई है। यहां पर लाइट बंद थी तो स्पार्क या अन्य तरह से आग लगने की बात ही नहीं है। गोदाम में तीन मोटरसाइकिल रखी थीं। इसके चलते रात को अचानक धमाका हुआ, उससे आग लगने की जानकारी लगी। मामले में दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
इंदौर
कबाड़ की दुकान में लगी
- 16 May 2022