Highlights

इंदौर

कमरे में मिला बदमाश का शव

  • 15 Mar 2023

संदिग्ध मौत को लेकर जांच कर रही पुलिस
पिता घर पहुंचे तो पता चला, संदिग्ध मौत को लेकर जांच कर रही पुलिस
इंदौर। एक गुंडे का शव उसके घर के कमरे में ही पड़ा मिला। उसके पिता जब घर पहुंचे तो इसका पता चला। मृतक पर एक दर्जन से अधिक अपराध दर्ज थे। बुधवार की सुबह गुंडे की लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच की तो पता चला कि उसके शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है। पीएम रिपोर्ट में ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
मामला भंवरकुआ इलाके के पालदा का है। जानकारी के अनुसार  मृतक का नाम चेतन झंडे  निवासी पालदा है। पुलिस के मुताबिक चेतन के खिलाफ हत्या के प्रयास, हफ्ता वसूली, लूट, मारपीट आदि के एक दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज है। पिछले दिनों चेतन ने 2 लोगों पर चाकू से जानलेवा हमला भी किया था जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी। घटना की जानकारी उस वक्त मिली जब चेतन के पिता घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला उन्होंने दरवाजा थपथपाया मगर भीतर से कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने पड़ोसी की मदद से दरवाजा तोड़ा जहां चेतन अंदर फर्श पर पड़ा मिला। तत्काल उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित किया। टीआई चौरसिया के मुताबिक प्रारंभिक जांच में चेतन के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं संभवत उसकी नेचुरल मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा  ।
इसी प्रकार कल नेहरू नगर में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। विजय पिता रामचंद्र निवासी नेहरू नगर के शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया। परिवार का आरोप है कि भमौरी में उसके साथ में मारपीट की गई और वह घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। टीआई अजय वर्मा ने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं है पीएम रिपोर्ट में ह्तया की बात सामने आने पर हत्या का केस दर्ज किया जाएगा।