Highlights

इंदौर

करंट लगने से युवक की मौत

  • 31 May 2022

इंदौर। बीएसएफ कैंपस में रहने वाले युवक की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जाता है कि युवक सेटअप बाक्स सुधार रहा था, तभी उसका ध्यान भटका और बिजली के तारों के संपर्क में आकर उसे करंट लग गया। मृतक के पिता बीएसएफ के पूर्व मुख्य आरक्षक थे। के पिता के निधन के बाद मां को बीएसएफ आफिस में नौकरी लगी है। एरोड्रम पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक बीएसएफ कैंपस में रहने वाला अजय पिता स्व नंदकिशोर शर्मा ने शनिवार को सेट टाप बाक्स तोड़ दिया था। रविवार की शाम को वह उसी सेट टापबाक्स को ठीक कर रहा था उसी दौरान उसके मोबाइल पर किसी का काल आया। वह मोबाइल पर बात करने लगा उसी दौरान उसे बिजली का झटका लगा। करंट लगने से वह वहीं गिर गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अजय के पिता बीएसएफ में मुख्य आरक्षक थे। उनका निधन होने के बाद अजय की मां को अनुकंपा नियुक्ति मिली थी और बीएसएफ के आफिस में ही काम करती थीं। पति के बाद युवा बेटे की मौत के बाद उनकी हालत खराब हो गई है। अजय की मां को बेटे से बहुत उम्मीदें थीं। वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। बीेएसएफ स्टाफ भी अजय की अकाल मौत से शोक में डूबा हुआ है।