Highlights

इंदौर

करोड़ों ठगी की मास्टर माइंड पूजा के साथियों का पता लगा रही पुलिस

  • 28 Apr 2022

इंदौर। फर्जी एडवाइजरी कंपनी के जरिए करोड़ों रुपए की ठगी की मास्टर माइंड पूजा थापा ने बुधवार सुबह कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। राऊ पुलिस को लंबे समय से पूजा की तलाश थी। उसके बेंगलुरु , मुंबई और गोवा में तलाश रही थी, जबकि पूजा ने सुबह इंदौर जिला कोर्ट खुलते ही सरेंडर कर दिया। कोर्ट से पुलिस ने गिरफ्तार कर 30 अप्रैल तक रिमांड पर लिया। पुलिस अब उससे गैंग के बाकी सदस्यों के नामों को लेकर पूछताछ कर रही है।
राऊ टीआई नरेन्द्र रघुवंशी के मुताबिक करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में पुलिस को पूजा उर्फ आशी उर्फ शैफाली पिता तिल बहादुर थापा निवासी शेखर प्लेनेट की तलाश थी। वह लगातार पुलिस से बच कर भाग रही थी। इधर पुलिस उसके दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ ही सोशल मीडिया अकाउंट पर भी नजर बनाए हुए थी। पुलिस की घेराबंदी के लगातार सख्त होने के चलते पूजा ने बुधवार को सीधे कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उस पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। मामले में अभी तक कुल 14 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों द्वारा पांच करोड़ की ठगी की जांच में जुटी है।
पवन के फ्लेट से मिले लेपटाप-नकदी
मंगलवार को इस मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपित पवन तिवारी के फ्लेट से नकदी, लैपटाप, मोबाइल आदि जब्त किए थे। पुलिस ने पवन उर्फ कमल पिता राजनाथ तिवारी निवासी जिला रीवा को पिछले दिनों रायपुर से गिरफ्तार किया था। छह मई को पवन की शादी थी और वह होटल बुक करने गया था।