Highlights

इंदौर

करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी में फरार 10 हजार का इनामी बदमाश पकड़ाया

  • 25 Apr 2022

इंदौर। एक निर्माणाधीन आवासीय भवन होराइजन ओएसीसी ग्रीन के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की गई थी। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया था। फरार धोखेबाज पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। एक फरार धोखेबाज को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है।
क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी शाकिर राइन उर्फ सैफ पिता अब्दुल वाहिद राइन निवासी हाजी गली मदीना नगर को पकड़ा है।
पुलिस ने बताया कि शाकिर ने अपने साथियों के साथ मिलकर निर्माणाधीन आवासीय भवन होराइजन ओएसीसी ग्रीन में फ्लैट देने के नाम से लोगों से पैसे लेकर  धोखाधड़ी की थी। इस मामले में लसूडिया पुलिस ने अपराध दर्ज किया था। इनकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। क्राइम ब्रांच ने बताया कि शाकिर को लसूडिय़ा पुलिस को सौंपा गया है। इनके फरार साथी निखिल कोठरी पिता नरेंद्र कोठरी, प्रदीप भौंरे पिता विष्णु भौरे, दुष्यंत पिता गौतम प्रताप सिंह, निजामुद्दीन पिता मोइनुद्दीन की तलाश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले इसके एक साथी महमूद खान को पकड़ा था।