Highlights

इंदौर

कर्मचारियों का डाटाबेस होगा अद्यतन

  • 20 May 2022

सभी कर्मचारियों की जानकारी निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर दर्ज करने और निर्वाचन कार्यालय भेजने के निर्देश
इंदौर। इंदौर जिले में आगामी स्थानीय निर्वाचन 2022 के लिये व्यापक तैयारियां जारी है। निर्वाचन कार्य में बड़ी संख्या में शासकीय सेवकों की आवश्यकता होती है। इसके मद्देनजर सभी शासकीय सेवकों का डाटाबेस अद्यतन कराया जा रहा है। इसके लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने सभी कार्यालय प्रमुखों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये है।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि सभी कार्यालय प्रमुख निर्धारित समय में 20 मई तक सभी कर्मचारियों की जानकारी निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर दर्ज करें और  इसकी प्रतियां इंदौर के निर्वाचन कार्यालय भी भेजे। संयुक्त संचालक योनजा एवं सांख्यिकी तथा निर्वाचन संबंधी कार्मिक प्रबंधन श्री प्रेम सिंह परस्ते ने बताया कि जिले के समस्त केन्द्र सरकार, राज्य सरकार के आहरण वितरण अधिकारी एवं समस्त राष्ट्रीयकृत बैंक, समस्त शासकीय बीमा संस्थान, अनुदान प्राप्त शिक्षा संस्थाओं को अपने समस्त कार्मिकों का जिनका वेतन उनके कार्यालय से आहरित होता है, कि जानकारी अनिवार्यत: अपडेट करने के निर्देश दिये गये है। उन्हें कहा गया है कि उक्त जानकारी निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर दर्ज कर प्रपत्र 01 एवं 02 में जानकारी भरकर प्रिंट कर ीÓीू3्रङ्मल्ल्रल्लङ्मि1ीञ्चॅें्रÓ.ूङ्मे तथा नोडल अधिकारी (कार्मिक प्रबंधन) कक्ष क्रमांक 219, कलेक्टोरेट, इंदौर में 20 मई 2022 तक अनिवार्यत: भेजे। यूजर आयडी एवं पासवर्ड पूर्व की तरह ही रहेंगे। संबंधित विभागों से दूरभाष पर लगातार संपर्क कर डाटाबेस अद्ययतन करने के निर्देश दिये जा रहे है। समस्त कार्यालयों को पृथक से पत्र भी जारी किये गये है। समय सीमा में कार्यवाही नहीं होने पर आहरण संवितरण अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।