Highlights

इंदौर

कल 126 हितग्राहियों को मिलेंगे भू-अधिकार पत्र एवं स्थानीय पट्टे

  • 18 May 2022

इंदौर। मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना के अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों में शासकीय भूमियों पर काबिज पात्र हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्र एवं स्थाई पट्टा का वितरण मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 19 मई 2022 गुरूवार को दोपहर 3 बजे वर्चुअली रूप से किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम का जिला स्तर पर आयोजन इंदौर के कलेक्टर कार्यालय के प्रशासनिक संकुल स्थित कक्ष क्रमांक 210 ऑडिटोरियम में होगा। इसमे जनप्रतिनिधिगण सहित पात्र हितग्राही मौजूद रहेंगे। पात्र हितग्राहियों में सांवेर के 77, हातोद के 26, जूनी इंदौर के 3, महू के 10, भिचौलीहप्सी के 3 तथा देपालपुर के 7 हितग्राही शामिल है। इस तरह मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजनांतर्गत नगरीय क्षेत्रों के कुल 126 हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्र एवं स्थाई पट्टों का वितरण किया जायेगा।