इंदौर। एक कलयुगी बेटे की प्रताडऩा से एक वृद्धा का जीना दुश्वार हो गया है। नशे का आदि हो चुका बेटा मां को घर में रहने नहीं देता और उस पर चोरी का आरोप लगा दिया है।
तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि शिवधाम लिम्बोदी में रहने वाली पुष्पा पति सुरेश सेठी (63) की शिकायत पर बेटे रजत के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि बेटा नशे का आदि है। आए दिन नशा कर विवाद करता रहता है। मुझे अपने ही घर में रहने नहीं देता है और छह लाख रुपए की मांग करता है। वह कुछ दिन नौकरी पर जाता है और बाद में काम छोड़ देता है। मैंने रुपए देने से मना किया तो मुझसे विवाद करने लगा और घ रसे निकाल दिया। बेटे की हरकतों से मैं मानसिक रूप से अत्याधिक परेशान हूं पूर्व में भी मेरे बेटे द्वारा इस तरह की हरकतों से तनाव में आकर माइनर अटैक माह नवंबर 2021 में आया था, जिसके चलते मैं मेरी बेटी के घर मुंबई चली गई थी। वहां से वापस आने के बाद मेरा बेटा मुझे मेरे अपने ही घर में ही नहीं घुसने दे रहा है और मेरे ऊपर ही चोरी का इल्जाम लगाकर कहता है कि घर के रुपये पैसे लेकर भाग गई । मामले में पुलिस रजत पर केस दर्ज कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
इंदौर
कलयुगी बेटा, बुजुर्ग मां को घर में रहने नहीं देता
- 11 May 2022