Highlights

इंदौर

कलयुगी बेटे-बहू ने बुजुर्ग को घर से निकाला

  • 31 Jan 2023

इंदौर कलयुगी बेटे और बहू के खिलाफ बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस थाने में केस दर्ज किया है। 6 महीने पहले आरोपियों ने मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया है। वह उन्हें खाना खर्चा भी नहीं देते हैं। बुजुर्ग पिता रिश्तेदारों के यहां मांग कर खाना खा रहे हैं।
द्वारकापुरी पुलिस के अनुसार गोपी यादव (65)  की शिकायत पर उनके बेटे राजेश और बहू भारती यादव के खिलाफ सीनियर सिटीजन एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। रजत पैलेस कॉलोनी में फरियादी गोपी यादव का मकान है। जिस पर बेटे राजेश ने कब्जा कर लिया है। बहू बेटे ने पिछले साल उन्हें घर से निकाल दिया। उसके बाद से ही फरियादी गोपी अपने रिश्तेदारों के यहां रुक कर अपना जीवन बिता रहे हैं। पिछले दिनों वह अपने पोति के टीके के कार्यक्रम में घर आए थे। 2 दिन रूके इसके बाद बेटे बहू ने फिर वाद-विवाद कर घर से बाहर कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि बहू खाने पीने को भी नहीं देती है बुजुर्ग की हालत ऐसी नहीं है कि वह कोई काम कर सके। वह पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे पुलिस ने बेटे बहू को बुलाने की कोशिश की लेकिन वह आने को तैयार ही नहीं हो।