11 माह में पूरा करना सबसे बड़ी चुनौती
इंदौर। 9 साल के इंतजार के बाद शुरू हुए भवंरकुआं से तेजाजी नगर चौराहे तक के 7 किमी सड़क निर्माण का कार्य तेज हो गया है। डीएवीवी के बाहर के हिस्से को पूरी तरह साफ कर दिया गया है। लेकिन यहां से लेकर लिंबोदी तक पोल शिफ्टिंग बड़ी चुनौती है। इधर, साथ ही सवा सौ से ज्यादा अन्य दुकानें भी हटाने की तैयारी शुरू हो गई है। चौड़ीकरण में बाधक करीब 900 पेड़ काटे जाना थे। इसमें 80 फीसद यूकेलिप्ट्स व बबूल के पेड़ थे,जिनमे से ज्यादातर काट दिए गए हैं। 20 प्रतिशत अन्य प्रजातियों के पेड़ हैं जिन्हें ट्रांसप्लांट किया जाएगा। इन वृक्षों को बिलावली तालाब के किनारे व अन्य स्थानों पर ट्रांसप्लांट किया जा रहा है। बारिश में उन्हें नया जीवन आसानी से मिल जाएगा।
7 किमी लंबे खंडवा रोड चौड़ीकरण के लिए 11 माह का टारगेट है, लेकिन 15 माह से ज्यादा लगेंगे। फिलहाल जो दुकाने हटाई जाना है, उनमें गुमटिया हैं, जूते वाले हैं, कुछ खाने पीने की दुकानें हैं और कुछ बड़े शो रूम का हिस्सा भी है। दरअसल भंवरकुआं से तेजाजी नगर चौराहे के बीच 7 किलोमीटर लंबाई में 53 करोड़ रुपये की लागत से सिक्सलेन सड़क का निर्माण किया जाना है। फिलहाल रोड के तेजाजी नगर वाले 3 किलोमीटर के हिस्से में काम शुरू हो चुका है।
अधिक दबाव के चलते करा रहे काम
यहां बसों की आवाजाही के साथ हजारों वाहनों का दबाव होता है। इस रोड पर 30 से ज्यादा कालोनियो में हजारों लोग रहते हैं। शैक्षणिक संस्थानों की बसों के कारण ट्रैफिक का दबाव ज्यादा रहता है। मौजूदा रोड पर ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण शाम के समय व दोपहर में यहां पर वाहन चालकों के लिए गुजरना काफी मुश्किल होता है। पहले से मौजूद सड़क के दोनों ओर रिक्त जमीन पर रोड निर्माण शुरू किया गया है। जब यह रोड तैयार हो जाएगी तब मौजूदा रोड के डामर वाले हिस्से का निर्माण किया जाएगा। इस रोड पर नए विद्युुत पोल को लगाने का काम भी जल्द शुरू किया गया है।
इंदौर
खंडवा रोड़ सिक्सलेन- चौड़ीकरण से पहले हटाई जाएगी सौ से अधिक दुकानें
- 16 Jun 2022