इंदौर। एक खेत में कमरा बनाकर रहने वाले बुजुर्ग दंपति के शव खेत में ही पड़े मिले। लोगों ने देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। आशंका है कि दोनों ने जहर खाकर खुदकुशी की है। मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
मामला खड़ैल थाना क्षेत्र का है। मृतकों के नाम 78 वर्षीय निर्भयङ्क्षसह पिता रामाजी निवासी ग्राम अरनिया व उनकी पत्नी 73 वर्षीय शैतानबाई है। दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि कल दोनों के शव खेत में पड़े होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस का दल वहां पहुंचा। दोनों खेत में बने मकान में रहते थे, वहीं पर ही उनके शव मिले हैं। अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन शव देखकर जहर खाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। ग्रामीणों से पूछताछ में भी कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा कि यह आत्महत्या है या कुछ और कारण हैं।
इंदौर
खेत में मिले दंपति के शव, कमरा बनाकर रहते थे, खुदकुशी की आशंका
- 16 May 2022