इंदौर। आज भी समाज में काले गोरे मोटे पतले छोटे लंबे जैसे भेदभाव होना आम बात हो गई है और इन्ही को देख कर आज भी समाज इंसान की खूबसूरती को जज करता है। इसी को देखते हुए हुमंस फॉर ह्यूमैनिटी संस्था, उन्नति सिंह प्रोफेशनल एजुकेशन व द ग्रेंड शेरेटन होटल द्वारा चेंजिंग द डेफिनेशन ऑफ ब्यूटी विषय पर टॉक शो आयोजित कराया गया। आयोजन में सोशल वर्कर अनुराग चौहान , फिल्म प्रोड्यूसर राधिका साव्हने , एक्ट्रेस संध्या मृदुल , ब्यूटी एक्सपर्ट उन्नति सिंघ शामिल हुए। सोशल वर्कर अनुराग चौहान ने बताया की हुमंस फॉर ह्यूमैनिटी संस्था महिलाओं में होने वाली समस्याओं पर काम करती है। फिल्म प्रोड्यूसर राधिका साव्हने बताती है कि मेरा मानना है की खूबसूरती काम में होती है। कलर , हाइट या साइज में नहीं। ब्यूटी एक्सपर्ट उन्नति सिंघ का कहना है कि हम बच्चों को ब्यूटीशियन की ट्रेनिंग देते है और उन्हें यही सिखाया जाता है। की खूबसूरती कलर में नहीं इंसान में होती है। इस टॉक शो में शहर की सोशल वर्कर , फैशन डिजाइनर , ब्यूटीशियन , बिजनेस वुमन शामिल हुई।
इंदौर
खूबसूरती कलर में नहीं इंसान में होती है
- 14 Nov 2022